एसएसपी ने जागेश्वर धाम व चितई मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को जिले के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों जागेश्वर धाम और चितई में आंतरिक व बाह्य सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दोनों स्थलों पर तैनाती, सीसीटीवी कवरेज, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा, बाउंड्री वॉल तथा अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

एसएसपी ने चितई में उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी और जागेश्वर धाम में थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत को सुरक्षा प्रबंध और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है, इसलिए सतर्कता और निगरानी को और बढ़ाया जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस उपस्थिति मजबूत रखी जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डेमोग्राफी बदलने नहीं देंगे, पहाड़ विरोधी सावधान रहें : रावत

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, डीसीआईओ राजीव जोशी, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, चितई में तहसीलदार ज्योति धपवाल, जागेश्वर में तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति के प्रतिनिधि, पुजारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119