एसएसजे में बीएड, एमएड प्रवेश के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू
शिवेंद्र गोस्वामी
अलमोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमएड प्रवेश परीक्षा 2022 में चयनित परीक्षार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन और प्रवेश कार्य दिनांक 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय केंद्र में संचालित होगा। परीक्षार्थी अपने प्रमाण पत्रों की सत्यापन हेतु 10 बजे संबंधित केंद्र में उपस्थित रहेंगे। काउंसिलिंग शुल्क 500 रुपये का भुगतान केंद्र में नकद लिया जाएगा। अभ्यर्थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र, टी सी, सीसी, 2 लिफाफे 5रुपये के टिकट सहित,आधारकार्ड की छायाप्रति, एन्टी रैगिंग सर्टिफिकेट (कोर्ट से निर्गत, विद्यार्थी एवं अभिभावक दोनों का),समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल प्रमाण पत्र, प्रवेश शुल्क लगभग 6000 होगा।
वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य दिनांक 19, 20 और 21 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना परिसर के शिक्षा संकाय, लक्ष्मण सिंह मयर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट, एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी, मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंपावत केंद्र में होगा। विद्यार्थी मूल प्रमाण पत्र, अधिमान अंकों के लिए प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए प्रातः 10 बजे उपस्थित रहेंगे। सत्यापन केंद्र में नकद 500 रुपया काउंसिलिंग शुल्क जमा किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com