राज्य सरकार को एक करोड़ रुपए के चिकित्सा उपकरण देगी सेंचुरी पेपर मिलजन सरोकारों के प्रति बिरला समूह की पहल

खबर शेयर करें


लालकुआं। वैश्विक महामारी के दौर में जब हर कोई अपनी ओर से कोविड-19 को हराने के लिए सरकार का विभिन्न प्रकार से सहयोग कर रहा है ऐसे में एक बार फिर बिरला समूह ने जन सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस बार बिरला समूह की ओर से सेंचरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार को एक करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण देने की घोषणा की है।विदित रहे कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के सामने चिकित्सा उपकरणों की कमी एक बड़ी बाधा के रूप में उभर के आई है। चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा उद्योगपतियों से आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को रोकने संबंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए आईएएस डॉ0 नीरज खैरवाल ने बिड़ला समूह के अधिकारियों से भी वार्ता की। जिसके बाद बिरला समूह को ओर से नैनीताल जनपद के लालकुआ स्थित सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने नोडल अधिकारी डॉ नीरज खैरवाल को सीएसआर फंड से एक करोड़ रुपए के चिकित्सा उपकरण देने की हामी भर दी है। जिसमे उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जरूरत के हिसाब से चिकित्सा उपकरण खरीद सकती है। मिल द्वारा उसका भुकतान कर दिया जाएगा। मिल द्वारा किये जा रहे इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।
पहले भी दिए है 20 बेड व 10 ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए सेंचुरी पेपर मिल द्वारा एक सप्ताह पूर्व कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 20 बेड भी दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने उप जिलाधिकारी के आग्रह पर 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए। मिल प्रबंधन ने भरोसा दिया है कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के साथ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119