एसटीएफ उत्तराखंड ने 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा
काशीपुर। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लूट करने वाले कुख्यात बदमाश को दिल्ली से धर दबोचा। आरोपी सगीर पर दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी में लूट सहित अन्य कई संगीन अपराध के 38 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सगीर को पकड़ने के लिए तीनों प्रांतों की पुलिस कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपी लूट की घटनाओं के बाद दिल्ली में हुलिया बदलकर रह रहा था। एसटीएफ टीम ने रविवार को सगीर को बाजपुर पुलिस को सौंप दिया।
एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 11 मार्च 2023 को बाजपुर के गांव धनसारा निवासी शेर मोहम्मद की बाइक रोककर दो बदमाश डरा-धमकाकर उससे 50,000 रुपये की नकदी और मोबाईल, पर्स, दिन दहाड़े लूटकर फरार हो गए थे। शेर मोहम्मद ने थाना बाजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पड़ताल में सगीर का नाम उजागर हुआ। लंबे समय तक फरार होने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सगीर पर 25000 के ईनाम की घोषणा की। इधर 27/03/23 को मुरादाबाद में लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन ने 1,70,000 हजार की नकदी लूट ली। इसमें कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा दिल्ली में सात, यूपी में 30 और उत्तराखंड में एक लूट का मुकदमा दर्ज है। मुरादाबाद एसएसपी की ओर से भी सगीर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सगीर को पकड़ने के लिए तीनों राज्यों की पुलिस परेशान थी। एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि सगीर हुलिया बदलकर दिल्ली में रह रहा है। इसी सूचना पर एक विशेष रणनीति बनाकर टीम को दिल्ली भेजा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com