ट्रेन में अजनबी ने यात्री को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ट्रेन में अजनबी पर भरोसा करना एक मुसाफिर को भारी पड़ गया। पानी भरने के बहाने अजनबी ने बोतल में नशीला पदार्थ मिलाकर यात्री को पिला दिया। जैसे ही यात्री बेहोश हुआ, आरोपी उसका लैपटॉप, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गया।

जीआरपी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार राजस्थान के बारां जिले के ग्राम होड़ापुरा पोस्ट बीलखेड़ा माल थाना कस्बाथाना निवासी खेमू कुशवाह पुत्र किशोरीलाल कुशवाह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 3 अक्टूबर को वह लालकुआं रेलवे स्टेशन से बरेली सिटी जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। स्टेशन पर ही एक अनजान व्यक्ति उनसे बातचीत करने लगा और अपनी मीठी बातों से भरोसे में ले लिया। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने उनकी पानी की बोतल उठाकर यह कहकर ले गया कि वह उसमें पानी भर लाता है। लेकिन बोतल में उसने नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खेमू कुशवाह ने बिना शक किए पी लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  थाना दिवस पर दन्या पुलिस ने सुनी जनसमस्याएं, दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

कुछ ही देर में वह बेहोश हो गए। इस दौरान जहरखुरानी गिरोह ने उसके पास रखा लैपटॉप, मैकबुक, मोबाइल फोन और पर्स में रखे 2-3 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। ट्रेन के बरेली स्टेशन पहुंचने पर अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बेहोशी की हालत में देख अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी हल्द्वानी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट व नशा देकर अपराध करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119