अंग्रेजी से असहज जीबी पंत महाविद्यालय के छात्र ने की खुदकुशी

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक के एक छात्र ने शुक्रवार सुबह छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, इंटरमीडिएट उत्तराखंड बोर्ड हिंदी माध्यम से करने वाले छात्र ने बीटेक में इंग्लिश में पढ़ाई से असहज होकर तनाव में यह आत्मघाती कदम उठाया। छात्र के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय नीरज पुत्र छोटे लाल निवासी दरऊ, किच्छा जीबी पंत विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। 20 अगस्त को नीरज को जनरल बिपिन रावत छात्रावास में दो अन्य साथियों के साथ कमरा अलॉट हुआ था। शुक्रवार सुबह तीनों छात्रों ने एक साथ नाश्ता किया, लेकिन नीरज ने कॉलेज जाने से मना कर दिया। जबकि बाकी दोनों साथी कॉलेज चले गए।
इसके बाद जब दोनों दोपहर एक बजे कॉलेज से लौटे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने वार्डन को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो अंदर नीरज पंखे से प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी से लटका मिला।
इसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें नीरज ने माता-पिता, भाई-बहन से उसे माफ कर देने की बात लिखी है।
रावत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नीरज हिंदी मीडियम का छात्र था और इंग्लिश मीडियम में बीटेक की पढ़ाई से असहज महसूस कर रहा था। इसी वजह से तनाव में आकर उसने आत्महत्या की। हालांकि, उनका कहना था कि पूरे मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण साफ होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com