ग्राफिक एरा भीमताल के विद्यार्थियों ने सैनसेरा इंजीनियरिंग, पंतनगर का किया औद्योगिक भ्रमण


भीमताल, 24 मई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण सैनसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड, प्लॉट संख्या 18, सेक्टर-9, आईआईई पंतनगर, जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड में संपन्न हुआ।

इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से परिचित कराना तथा निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने हीट ट्रीटमेंट, टेम्परिंग, चेम्फरिंग, बोरिंग, होनिंग, टैपिंग, ड्रिलिंग, मिलिंग, रोबोटिक आर्म संचालन, फाइनल इंस्पेक्शन तथा यूवी परीक्षण जैसी उन्नत विनिर्माण प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स जैसे रॉकर आर्म, कनेक्टिंग रॉड एवं गियर शिफ्टर के निर्माण एवं गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया को भी देखा गया।
इस भ्रमण का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री देवेश बोरा एवं श्री नागेन्द्र गैरा के मार्गदर्शन में किया गया। वहीं, सैनसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से श्री अनिल सिंह (एचआर हेड) एवं श्री सुशील खंडूरी (एचआर मैनेजर) ने छात्रों को संयंत्र का विस्तृत भ्रमण कराया और उनके प्रश्नों का समाधान किया।
छात्रों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक अनुभव उन्हें भविष्य में पेशेवर जीवन के लिए बेहतर तैयार करते हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com