ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़े-

खबर शेयर करें


मोटाहल्दू। ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस से पढ़कर अपने घर लौट रहे छात्र आपस में भिड़ गए। जिसमे एक छात्र का सिर फूटा है। तीन युवकों ने डंडों व लोहे के रॉडों से हमला बोल दिया। जैसे-तैसे छात्र भागकर दोबारा ग्राफिक ऐरा पहुंचे और बाद में वहां से उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायल सचिन रावत ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी है।

हल्दूचौड़ स्थित ग्राफिक ऐरा कैंपस से पढ़ाई के बाद आज दोपहर सचिन रावत, रक्षित चिलवाल, प्रबल पाल और दिव्यांशु दरमवाल अपने घरों के लिए रवाना हुए। मोटाहल्दू से देवलचौड़ जाने वाले रास्ते में जंगल में सचिन रावत को मयंक पाठक, रजत भंडारी व उदित नेगी ने रोक लिया। आरोप है कि तीनों युवकों ने सचिन से नशे के लिए रुपये मांगे। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। तीनों ने सचिन को डंडो और लोहे की रॉडों से पीटा। जिससे उसका सिर फट गया। तीनों ने उससे कहा कि वे अपने दूसरे साथियों को बुलाएं वर्ना वे उसे और मारेंगें। इसके बाद मजबूर सचिन ने प्रबल को कॉल कर मोटाहल्दू बुलाया  रक्षित और दिव्यांशु के साथ प्रबल मौके पर पहुंचे। वे गाड़ी से उतर ही रहे थे कि हमलावर युवकों ने उन पर भी डंडों व रॉडों से हमला कर दिया। वे किसी तरह जान बचाकर ग्राफिक ऐरा कैंपस की ओर भागे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हार्टी टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, रामगढ़ बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र - अजय भट्ट

जहां एक प्राध्यापक को उन्होंने पूरी घटना बताई। बाद में कालेज से ही उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया। देवलचौड़ निवासी सचिन ने हल्दूचौड़ पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी है। बताया जा रहा है प्रबंधन ने सात छात्रों को निलंबित कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119