उत्तराखंड जूजित्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। प्रथम बार उत्तराखंड जूजित्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता-2024 में अल्मोड़ा के छात्र व छात्राओं ने जूजित्सु फाइटिंग में (अंडर-16, भार- (-44) में छात्र नितीश कुमार ने रजत पदक व (अंडर- 14, भार- (-36) में छात्रा कृतिका अधिकारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा अध्यक्ष जूजित्सु भारतीय संघ श्री विनय जोशी जी ने कोच यशपाल भट्ट को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा की दो छात्राओं – कृतिका अधिकारी, दक्षता राजपूत तथा एक छात्र -नितीश कुमार ने पहली बार उत्तराखंड राष्ट्रीय जूजित्सु चैंपियनशिप-2024 दिनांक- 29/03/2024 से लेकर 03/04/2024 तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में प्रतिभाग किया। जिसमें एक छात्र व दो छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये। तथा कोच यशपाल भट्ट को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी


पहली बार उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रतियोगिता जूजित्सु चैंपियनशिप-2024 लखनऊ चौक स्टेडियम में जूजित्सु फाइटिंग में (अंडर-16, भार- (-44) में अल्मोड़ा से छात्र नितीश कुमार ने रजत पदक (दूसरा स्थान) व (अंडर-14, भार- (-36) छात्रा कृतिका अधिकारी कांस्य पदक (तृतीय स्थान) प्राप्त किया व छात्रा दक्षता राजपूत ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिया।
(1) छात्रा- कृतिका अधिकारी (कांस्य पदक)- विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा),
(2) छात्र-नितीश कुमार (रजत पदक) -कूर्मांचल स्कूल तथा
(3) छात्रा-दक्षता राजपूत (ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल) ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
इस उपलक्ष्य में कार्यकारी निदेशक उत्तराखंड सतीश जोशी, अध्यक्ष जूजित्सु भारतीय संघ श्री विनय जोशी, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, जिला पंचायत सदस्य उमा बिष्ट, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, एशियन पदक विजेता खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, नेशनल खिलाड़ी नीलेश जोशी, छात्र व छात्राओं के माता-पिता और कोच यशपाल भट्ट ने छात्र व छात्राओं को पदक प्राप्त करने में शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119