प्रथम बार ऑनलाइन काव्य पाठ का हुआ सफल आयोजन

खबर शेयर करें

कवि संसार साहित्य मंच पर छाए रहे देश भर के कई कविगण

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) कवि संसार साहित्य मंच भिकियासैंण जनपद अल्मोड़ा उत्तराखंड के द्वारा प्रथम बार विशाल ऑनलाइन काव्य पाठ आयोजन मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ कवि आर पी प्रजापति एमपी की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार नीलम नेगी अल्मोड़ा उत्तराखंड,विशिष्ट अतिथि साहित्यकार प्रवीण पाण्डेय लखनऊ ने विधिवत आरंभ के साथ किया। प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन की सराहना करते हुए सामाजिक जागरूकता और सतत लेखन के लिए देश भर से जुटे कवि, कवित्रियों द्वारा किए जा रहे, सकारात्मक सृजन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कवि संसार साहित्य मंच को भविष्य में और बेहतर कार्य हेतु सुझाव, शुभकामना प्रेषित की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं

काव्य पाठ के आरंभ में वरिष्ठ साहित्यकार मंच की प्रबंधक सुनीता तिवारी ने सरस्वती वंदना जयति जयति मां वीणावादिनी प्रस्तुत किया। दिल्ली से अमिता गौतम ने, मलमल जैसी आत्मा चढ़ा ना कोई रंग, राजस्थान से सिवा सिंघल ने ख्वाबों में इतना आया ना करो, मोहिनी रावत उत्तराखंड ने जय हो तेरी मईया शारदा भवानी, आर पी प्रजापति मध्य प्रदेश ने हास्य व्यंग दोस्तों पर केस, राजीव रावत भोपाल ने सुबह और शाम बस तेरे नाम होगी, प्रवीण पाण्डेय लखनऊ ने यदि मां है ममता की मूरत तो पिता विश्वास है, देवेंद्र मुसाफिर नागपुर महाराष्ट्र नेदिल में दर्द चेहरे पर मुस्कान कही वो कवि तो नही,दीपक चंद रैगर राजस्थान ने बढ़ते चलो मनु तुम चलते चलो, नीलम नेगी उत्तराखंड ने क्या खोया क्या पाया, निधि विश्वकर्मा कानपुर ने पिता की महिमा मैं तेरे दिल की आवाज हूं, अशोक कुमार कुशुवाहा मध्य प्रदेश ने दिल में बसी सूरत अक्सर रूठ जाती है, बी नेगी कृष्णा उत्तराखंड ने जो कहीं नहीं वो बात है, मेरे भारत में काव्य पाठ से मंत्रमुग्ध कर दिया। साहित्य की तमाम विधाओं में कवियों ने काव्य पाठ कर के चार चांद लगा दिए । मंच पर सभी कवि कवित्रियों का आभार प्रकट करते हुए, मंच के संस्थापक बी नेगी कृष्णा ने कहा कि सत साहित्य से समाज को नई दिशा मिलती है, कवि संसार साहित्य जिसके लिए सदैव प्रयासरत है, और भविष्य में भी रहेगा। प्रथम बार ऑनलाइन काव्य पाठ का आयोजन सफल रहा जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने भाग लिया जो कवि संसार साहित्य के लिए गौरव की बात है। मंच संचालन युवा कवि अशोक कुमार कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मंच के समस्त पदाधिकारी के साथ साथ दर्शक श्रोता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119