श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय में पीटीए का सफल गठन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय, चकराता, देहरादून के सभागार कक्ष में दिनांक 18 सितंबर 2025 को शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु “शिक्षक-अभिभावक संघ” (पी.टी.ए.) के गठन हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संरक्षक/प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष शरण के आदेशानुसार सचिव पी.टी.ए. डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम की सूचना दो दिवस पूर्व ही जारी कर दी गई थी।

छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सचिव पी.टी.ए. डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने पी.टी.ए. की महत्ता एवं महाविद्यालय के संचालन में इसके सहयोग पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण ने सभी उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए पी.टी.ए. गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। गठन प्रक्रिया के अंतर्गत प्राचार्य को संरक्षक तथा सचिव पी.टी.ए. समिति संयोजक को सचिव के रूप में पूर्व में ही नामित किया गया था। शेष पदों — अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह-सचिव एवं कोषाध्यक्ष — हेतु उपस्थित अभिभावकों के मध्य निर्वाचन की प्रक्रिया कराई गई।
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुई, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ:
अध्यक्ष: श्री बलवीर सिंह तोमर
उपाध्यक्ष: श्री किशन कुमार
सह-सचिव: श्रीमती उर्मिला
कोषाध्यक्ष: श्री सुल्तान सिंह चौहान
प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया और छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी उद्बोधन भी प्रदान किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय छात्रों को संस्कारित, योग्य एवं रोजगारोन्मुख बनाने के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ. पवन दास, डॉ. यशवीर रावत, डॉ. अभय शिखर पवार, डॉ. सुदीप्ता कंडारी तथा डॉ. शिवांगी उपाध्याय द्वारा भी प्रेरणादायी वक्तव्य दिए गए।
कार्यक्रम के उपरांत नव-निर्वाचित पी.टी.ए. अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह तोमर एवं प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चकराता रेंज, भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के अंतर्गत पुरोडी बीट के वन अधिकारी श्री जीवन सिंह एवं उनकी टीम ने सहभागिता निभाई।
इस सफल आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com