क्वारब स्थित हनुमान गड़ी मंदिर में धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा सुंदरकांड का किया गया भव्य आयोजन

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा द्वारा , मंगलवार के दिन चौसली-क्वारब स्थित हनुमान गड़ी मंदिर में भव्य सुन्दर-कांड का आयोजन किया गया।

हनुमान गड़ी मंदिर में देर सायं तक भक्तों ने कीर्तन कर बांधा समां

सुंदरकांड व आरती के पश्चात वहां की स्थानीय जनता व धर्म जागरण के सदस्यों द्वारा देर शाम तक प्रभु श्री राम से लेकर माता रानी के सुंदर-सुंदर भजन गाने के साथ मन्दिर परिसर के माहौल को भक्तिमय बना दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप में वंश बोरा ने जीता स्वर्ण पदक

सभी भक्तों ने दर्शन कर ग्रहण किया प्रसाद

जिसमें वहां की स्थानीय जनता के साथ अल्मोड़ा नगर व राष्ट्रीय राजमार्ग से (हल्द्वानी-अल्मोड़ा) गुजरने वाले यात्रियों ने भी हनुमान गड़ी मंदिर में हो रहे सुंदर कांड में उपस्थित होकर प्रभु श्री राम दरबार व पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।


इस कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं संयोजक अरविंद चंद्र जोशी , संपर्क प्रमुख सुनिल कुमार यादव, कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार, विभाग संस्कृति संयोजक पंडित राजेश चंद्र जोशी शास्त्री, खण्ड संयोजक तारा चंद्र गुणवंत, खण्ड संयोजक बहादुर सिंह लटवाल, विपीन चंद्र गुरुरानी, लछम सिंह लटवाल, राजेंद्र लटवाल, गोपाल बिष्ट, जगदीश लटवाल, मदन रावत, निकेष उपाध्याय, समित वैष्णव, वीरेंद्र सिंह मेहता, झुमर राम, भुवन राम, हेम आर्या, लीला देवी, सूरज वाणी, दीप चंद्र जोशी, दीपक मेहरा, गौरव कुमार, आशीष भारती, कमेश कुमार, ऋतिक राज, चंद्रक बिष्ट, प्रदीप टम्टा, संदीप नयाल, हिमांशु टम्टा, जगदीश तिवारी, सोनू, मयंक, भगत सिंह बिष्ट, गौरव सिंह लटवाल, अमर सिंह लटवाल, गोधन सिंह लटवाल, पान सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, लक्षमण सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, रामजी तिवारी, पूरन सिंह बिष्ट, राजेंद्र महीपाल, गोपाल सिंह बिष्ट, हरीश सिंह मेहरा, दीपक बिष्ट, हरीश तिवारी, आयुष लटवाल, नंदन सिंह लटवाल आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119