महाकाली दरबार की रामलीला में सूर्पनखा की नाक कटी -सूर्पनखा के अभिनय को सराहा
-लीला देखने के लिए देर रात्रि जुटे रहे दर्शक
–मां महाकाली की लीला रही आकर्षण का केंद्र
गंगोलीहाट,संवाददाता। श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में रामलीला की धूम मची हुई है। लीला को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। जिससे आयोजकों के चेहरे खिले रहे। रविवार रात्रि रामलीला में खर दूषण वध, शूर्पनखा नासिका छेदन, शूर्पनखा रावण संवाद लीला का मंचन हुआ। सूर्पनखा , खर, दूषण , रावण के अभिनय कोई दर्शकों ने सराहा और खूब तालियां बटोरी।
सीता हरण का मार्मिक मंचन दिखाया गया । कलाकारों ने अपने अभिनय से लीला को जीवंत कर दिया। खर दूषण वध से पूर्व माँ महाकाली की जीवंत सीन का मंचन किया गया जिससे संपूर्ण रामलीला मैदान भक्ति में रम गया । इधर बहन शूर्पनखा के अपमान से क्रोधित लंकापति रावण ने बदला लेने की सौगंध ली। रावण के कहने पर मारीच सोने का हिरण बनकर प्रभु राम की कुटिया के आसपास विचरण करने लगा। सीता ने हिरण को देखा तो पति से मृगछाला के लिए आखेट को कहा। लक्ष्मण को कुटिया पर छोड़ प्रभु श्रीराम स्वर्ण मृग के पीछे दौड़े। मायावी हिरण ने कुछ दूर जाकर श्रीराम की आवाज में आवाज निकाली। कुटिया में आवाज सुनकर सीता ने किसी अनिष्ट की आशंका में लक्ष्मण को सहायता के लिए जाने को कहा। लक्ष्मण ने कुटिया के बाहर रेखा खींची। इसी बीच रावण साधु वेश में पहुंचा और भीक्षा मांगी। सीता भिक्षा लेकर आई तो रावण ने लक्ष्मण रेखा के बाहर आकर भिक्षा देने को कहा। लक्ष्मण रेखा से बाहर आते ही रावण ने उनका हरण कर लिया। जितेंद्र रावल ने राम, लोकेश पंडा ने लक्ष्मण, तुषार रावल ने सीता, चिराग धानिक ने सूर्पनखा, कमलेश खाती ने खर, मनोज उप्रेती ने दूषण, रितेश रावल ने शिव और जीवन बुंगला ने महाकाली की भूमिका निभाई। वही हास्य कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । यहां समिति अध्यक्ष हेमराज रावल, संरक्षक प्रेम सिंह रावल, अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व दर्जा मंत्री खजान चंद्र गुड्डू , राम सिंह बिष्ट , मोहन कार्की , रमेश बोरा , हयात सिंह बोरा , नारायण बोरा , मुकेश रावल बबलू पांडेय , प्रदीप पंत आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com