मुखानी क्षेत्र से नाबालिग लापता, सहेली पर शक
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। मामले में पुलिस ने लापता की मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है। मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 17 साल की बेटी 5 नवंबर को शाम साढ़े बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई।
मां ने शक जताते हुए उसकी बालिग सहेली पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में सहेली से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा उनके नाते रिश्तेदारों को भी पुलिस ने फोन कर पूछताछ की। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में नाबालिग की खोजबीन की जा रही है। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com