राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली को मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हुए समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद अ’जय टम्टा व जिलाधिकारी सुश्री वंदना ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से प्रधानाध्यापक बृज मोहन तिवारी को प्रदान किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

सांथ ही इसी विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरमोली को दो श्रेणी विद्यालय के लिए भी पानी की व्यवस्था व कोविड-19 में तत्परता व प्रतिक्रिया हेतु सम्मानित किया गया, जो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भावना ठाकुर को प्रदान किया गया। पुरस्कार हेतु ब्लाक प्रमुख चित्रा, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष गिरीश चंद्र पाण्डेय व शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्षा अनीता पांडे सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी


इथर आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट के प्रधानाध्यापक दयाशंकर गिरी को भी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय को स्वच्छता पुरूष्कार दिये जाने पर ब्लाक प्रमुख चित्रा, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह भंडारी,भगीरथ चौधरी, राधे राम, नन्दन रावत, कृपाल सिंह शीला, नरेन्द्र नेगी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119