रिश्वत लेते आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कार्यालय सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उन्होंने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी। गाड़ी की आरसी कागजातों को ट्रांसफर करने के लिए आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी ने आरसी बनाने के एवज में 4 हजार रुपए की मांग की।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही मिली। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया और टीम ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी फैज 3 डहरिया मुखानी हल्द्वानी को शिकायतकर्ता से 4 रुपए की रिश्वत लेते हुए देवलचौड़ से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में फिलहाल अभियुक्त से पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एंटी रेप बिल पास, पीड़ित कोमा में गई या मौत हुई तो 10 दिन में होगी फांसी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119