तस्करी कर ले जाया जा रहा15 लाख का लीसा पकड़ा, वन अधिनियम में की जा रही कार्रवाई

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डाली रेंज की टीम ने तस्करी कर ले जाया जा रहा करीब 15 लाख रुपए का लीसा पकड़ा है। वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज नवीन पंवार ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 380 टीन लीसा बरामद किया गया है। टीम ने हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ट्रक को भगा ले गया।

वन विभाग की टीम ने पीछा कर शांतिपुरी चेक पोस्ट पर ट्रक पकड़ लिया। इस दौरान लीसा तस्कर भागने में सफल रहे। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की गई तो उसमें अवैध रूप से 280 टीन लीसा भरा था। लालकुआं रेंज में ट्रक को सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए लीसे की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि लीसा को पहाड़ से तस्करी कर उत्तर प्रदेश को ले जाया जा रहा था। तस्करों की तलाश की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119