तराई पूर्वी वन प्रभाग ने आयोजित किया हरेला महोत्सव

खबर शेयर करें

अंजली पंत
हरेला महोत्सव की इस वर्ष की थीम ” जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन ” के साथ आज दिनांक 17-07-2023 को तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा डा० मोहन सिंह विष्ट, माननीय विधायक लालकुंआ मुख्य अतिथि , प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार , उप जिलाधिकारी , हल्द्वानी श्री मनीष कुमार, 34वी वाहिनी आई.टी. बी. पी. तथा ब्रहमकुमारीज संस्था की गरिमामयी उपस्थिति में हल्दूचौड़ जग्गी के समीप आरक्षित वन भूमि में वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी गण, आई0टी0बी0पी0 , स्थानीय ग्राम प्रधान एवं प्रबुद्ध जन मानस तथा सम्मानित मीडिया के साथ हरेला महोत्सव में सर्वप्रथम उपस्थित समस्त जनमानस द्वारा पर्यावरण की समृद्धि के लिए बृहद वृक्षारोपण किया गया तथा क्षेत्र में पीपल, बरगद, बेल , आंवला , अमरूद ,आडू, नींबू,चीकू सहित अन्य छायादार,फलदार एवं इमारती , कुल 500 पौधों को रोपित कर हरेला महोत्सव को सार्थक करने का सफल प्रयास किया ।

इस अवसर पर ग्रामीणो को 2-2 फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण कर स्वच्छ पर्यावरण समृद्धि हेतु प्रचार – प्रसार का संदेश भी दिया । इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा अपने सम्बोधन में लोकपर्व हरेला को हमारी संस्कृति एवं पर्यावरण का परिचायक , विकास एवं समृद्धि का घोतक एवं सन्तुलन तथा स्वस्थ मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण व हरियाली की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे विकसित करने का संदेश भी दिया।इस अवसर पर एस.डी.ओ. श्री अनिल कुमार जोशी , श्री संतोष पन्त, वन क्षेत्राधिकारी गौला , श्री चंदन सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत श्री भास्कर भट्ट,श्री विपिन जोशी,एवं गौला रेंज के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे तथा हरेला पर्व पर आई. टी.बी. पी. तथा उपस्थित जन मानस के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे तांकि हरेला मनाने का प्रयोजन सार्थक हो सके। कार्यक्रम के अन्त में तराई पूर्वी वन प्रमाग द्वारा समस्त जन मानस का आभार ब्यक्त कर धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार पंत उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज द्वारा किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119