अंकिता भंडारी के हत्याकांड के मामले में तथ्यान्वेशण के लिए टीम गठित

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैणअल्मोड़ा)। अंकिता भंडारी की हत्या और प्रारंभिक जाँच में पाई गई प्रशासनिक लापरवाही तथा शासन के लोगों के लिप्त होने तथा आनन-फानन में सबूतों को नष्ट करने के प्रयासों को देखते हुए उत्तराखंड महिला मंच ने देश भर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर तथ्यान्वेशण के लिए टीम गठित की है। उत्तराखंड महिला मंच की ओर से प्रो0 उमा भट्ट ने आज यहां बताया कि यह 20 सदस्यीय टीम कई दलों में बंट कर 27-28-29 अक्टूबर को पौड़ी, श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून का दौरा करेगी,और वे स्वयं इन टीमों का हिस्सा होंगी और वे आज शायं ऋषिकेश रवाना हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को एक टीम श्रीनगर, श्रीकोट (अंकिता के माता-पिता के पास) जाएगी और श्रीनगर में जन सम्पर्क करेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

दूसरी टीम ऋषिकेश में वनन्तरा रिसोर्ट व चीला बैराज के आस-पास की जगहों का दौरा करेगी, तथा लोगों से पूछताछ करेगी। टीम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि से भी मिलेगी। 28 अक्टूबर को राज्य महिला आयोग, डीजीपी उत्तराखंड, एसआई टी प्रमुख, पर्यटन सचिव, मुख्य सचिव आदि से मिलेंगे, तथा एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके अलावा देहरादून, ऋषिकेश तथा श्रीनगर में विभिन्न नागरिकों, जनसंगठनों तथा आंदोलनकारियों से भी बात की जाएगी तथा जांच के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119