पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी को लेकर भाजपा में तनाव

खबर शेयर करें

पौड़ी। भाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी को लेकर भाजपा में तनाव का माहौल हैं। कुछ भाजपाई खुलकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हो गए हैं। कुछ लोगों ने बेनाम को शादी रोकने तक की धमकी दी है। जबकि यशपाल का कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार है। शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष को कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। इस पूरे प्रकरण पर पौड़ी पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए है। एसएसपी पौड़ी ने कहा कि कानून को हाथ पर लेने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बीजेपी के एक नेता की मुस्लिम युवक की शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है. पौड़ी जिले की हिंदू लड़की की यूपी के एक मुस्लिम युवक से शादी के इस कार्ड को लेकर बीजेपी नेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है

पौड़ी में एक शादी को लेकर सोशल मीडिया पर धार्मिक व सांप्रदायिक रंग देने को लेकर घमासान मचा हुआ है। पौड़ी के अवाला प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोग इस मुहिम में जुटे हैं। कुछ लोगों ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम को शादी रोकने तक की धमकी दी है। जबकि यशपाल का कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार है। वह दोनों परिवारों की रजामंदी से ही यह शादी करवा रहे हैं। कुछ भाजपाई खुलकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हो गए हैं। पार्टी फोरम पर बात रखने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ इस शादी को निजी मामला बता रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया


वहीं श्वेता चौबे, एसएसपी पौड़ी ने कहा कि शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। सौहार्दपूर्ण वातावरण में शादी समारोह हो, इसके लिए हर कदम उठाए जाएंगे। किसी ने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास

जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा का कहना है कि जो जन प्रतिनिधि जनभावनाओं का सम्मान नहीं कर सकता है, उसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम उनके पालिकाध्यक्ष के पद से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

इधर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम का कहना है कि शादी को लेकर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोग क्या कर व कह रहे हैं, उससे मुझे कोई सरोकार नहीं है। नई पीढ़ी को अपना भविष्य स्वयं तय करने का अधिकार है। हम दोनों परिवार दोनों बच्चों की खुशी व बेहतर भविष्य के लिए आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119