6 वर्षीय गरीब बालिका जान्हवी को पुनः जीवनदान दिया हंस फाउंडेशन ने- 6 सितंबर को किडनी में इन्फेक्शन से जान्हवी के पूरे शरीर में आ गई थी सूजन-

खबर शेयर करें



समाजसेवी हरगोविंद रावल व वीरेंद्र रावल ने की पहल –
माता मंगला देवी व भोले जी महाराज ने इलाज में लगाए पचास हजार रुपये-
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट से गुरुवार को हुई जान्हवी डिस्चार्ज –
पिता संतोष ने हंस फाउंडेशन व समाजसेवी रावल का जताया आभार-

हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर डंम्डे गांव के अनुसूचित बाहुल्य तोक टोडिल के रहने वाले गरीब और बेरोजगार संतोष कुमार की 6 वर्ष की बिटिया जान्ह्वी की किडनी में गंभीर इन्फेक्शन की बीमारी को मात देते हुए गुरुवार को देहरादून के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई है । बताते चलें कि 6 सितंबर को जान्ह्वी के पैर से लेकर आंखों सहित पूरे शरीर में सूजन आ गई थी जिसको उसके पिता संतोष कुमार 6 सितंबर को ही गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां डॉक्टर असलम खान ने जान्ह्वी के जरूरी टेस्ट करने के बाद 1 सप्ताह की दवा दी लेकिन जान्ह्वी को उक्त दवाओं से आराम नहीं मिला और 19 सितंबर को समाजसेवी हरगोविंद रावल , व बीरेंद्र रावल ने जान्ह्वी को जौली ग्रांड के हिमालयन अस्पताल पहुंचाया जहां हंस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी जी व भोले जी महाराज ने जान्ह्वी को भर्ती करने के लिए हिमालयन हॉस्पिटल के उच्चाधिकारियों से वार्ता की और जान्ह्वी को 20 सितंबर को हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में इलाज हेतु भर्ती किया गया । इस दौरान हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर वालिया ज्योति व डॉक्टर संतोष कुमार ने जान्ह्वी का उच्च स्तरीय इलाज करा कर 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद जान्ह्वी को स्वस्थ किया वही हॉस्पिटल द्वारा जान्ह्वीको 15 दिन की दवा देकर गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया ।

इलाज़ से पूर्व
जौली ग्रांट देहरादून मैं स्वस्थ जानवी

डॉक्टर वालिया ज्योति ने बताया कि जाह्नवी के पेशाब के साथ प्रोटीन का निकलना गंभीर बीमारी के लक्षण थे जिस कारण उसके पूरे शरीर में सूजन आ गई वही उक्त इंफेक्शन से किडनी में भी इंफेक्शन शुरू हो गया था लेकिन समय पर हॉस्पिटल पहुंचने से डॉक्टरों द्वारा जान्ह्वी को बचा लिया गया । बताते चलें कि विगत वर्ष भी जान्ह्वी उक्त बीमारी से पीड़ित रही तब भी हंस फाउंडेशन द्वारा जान्ह्वी का लाखों रुपए की मदद कर हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में निशुल्क इलाज करवाया गया था ।इधर जान्ह्वी के इलाज व हॉस्पिटल के अन्य खर्चों में हंस फाउंडेशन नई दिल्ली का 50 हजार रुपये का कुल खर्च आया जिसे हंस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी जी वह भोले जी महाराज द्वारा हॉस्पिटल के खाते में जमा कर जान्ह्वी का इलाज निशुल्क किया गया । इधर जान्ह्वी के पिता व जान्ह्वी का देहरादून से गंगोलीहाट आने जाने का खर्चा समाजसेवी हरगोविंद रावल ने वहन किया । वही गरीब संतोष कुमार ने हंस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी जी व भोले जी महाराज सहित गंगोलीहाट के समाजसेवी हरगोविंद रावल व पाताल भुवनेश्वर के होटल व्यवसाई तथा समाजसेवी वीरेंद्र रावल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मासूम बिटिया को नया जीवन देकर समाज सेवा का कभी ना भूलने वाला अनुकरणीय उदाहरण दिया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परगना बधाण की नंदा लोकजात यात्रा सूना गांव-थराली होते हुए रात्रि पड़ाव के लिए चेपड्यों गांव पहुंची
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119