हैरतगंज करतब दिखाकर सेवानिवृत्त 70वर्षीय कर्नल डा. मुनगली लूटी वाहवाही

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल निवासी तथा वर्तमान में पुणे निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्नल डॉ० गिरजा शंकर मुनगली ने 1600 फिट की ऊंचाई से विमान से पैराजंपिंग ‘कर छलांग लगाई । उनके इस करतब की पूरे देश में सराहना की जा रही है। भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉक्टर मुनगली सेना के साहसिक विभाग के प्रमुख थे, उन्होंने सेना में कई अहम भूमिका निभाकर मिशन पूरे किए वह भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त राँफ्टिंग अभियान में शामिल थे, साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया उन्होंने पीएचडी भी की है। सेना में रहते हुए साहसिक विभाग के प्रमुख होने के नाते उन्होंने हिमालय में कई ऊंची चोटियों और उनके अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया । वर्तमान में वह एशियाई फुटबॉल परिसंघ के टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं तथा उद्योगपति भी हैं।
वायु सेना के पैराशूट ब्रिगेड महोत्सव तेरा रियूनियन 2022 के दौरान उन्होंने आगरा में वायु सेना प्रशिक्षण में एयरवेज पर 1600 फीट की ऊंचाई से एक विमान से पैराजंपिंग की , इसमें उनके साथ 35 अन्य लोग भी शामिल थे, लेकिन वह टीम में सबसे उम्रदराज थे। उन्होंने बताया की प्लेन से कूदने के बाद जमीन पर सुरक्षित लैंड करने में बहुत खतरा होता है, जब तक आपका पैराशूट पूरी तरह से खुल नहीं जाता तब तक सब कुछ ठीक नहीं होता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो नाबालिग छात्राओं को भगाने का आरोपी मोटर मैकेनिक को पुलिस ने दबोचा

उनके इस सफलतापूर्वक किए गए कार्य पर उत्तराखंड ग्वालसेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा, युवाशक्ति प्रदेश अध्यक्ष आशीष दुम्का, महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष डॉ रेखा पांडे, अधिवक्ता शक्ति प्रदेश अध्यक्ष मनोज साहनी तथा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता, नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट व सचिव वेद साह, उत्तराखंड ताइक्वांडो फेडरेशन के महासचिव चंद्रविजय सिंह बिष्ट, नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, अधिवक्ता बहादुर सिंह पाल, उत्तराखंड सम्मान संघ के संयोजक हेमंत बोरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, करणवीर सिंह गंगोला, संजय सुयाल, दीपक रुवाली, मनीष जोशी अधिवक्ता सहित तमाम लोगों ने सराहना कर शुभकामनाएं दी और पहाड़ के लोगों के लिए एक आदर्श और सच्चा अभिनेता बताया।
वहीं तहसील मुख्यालय भिकियासैण सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के राजनैतिक संगठनों, बुद्धि जीवियो, पूर्व सैनिक संगठनो व संस्थाओं ने उनके इस साहस की खूब सारी भूरि- भूरि प्रशंसा की है, और। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119