9 मार्च से कासगंज-टनकपुर-कासगंज स्टेशनों के मध्य एक जोड़ी स्पेशल गाड़ी का होगा ठहराव

खबर शेयर करें

बरेली 1 मार्च, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों की माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उदे्श्य से 9 मार्च 2023 से कासगंज-टनकपुर-कासगंज स्टेशनों के मध्य 01 जोड़ी स्पेशल सवाड़ी गाड़ी संख्या 05451/05452 का अधोलिखित समय-सारणी एवं ठहराव केे साथ किया जाएगाः-
मेला स्पेशल संख्या 05451 कासगंज-टनकपुर सवाड़ी गाड़ी कासगंज से 5.05 बजे, कासगंज सिटी से 05.17 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 05.23 बजे, सोरोंशूकर क्षेत्र से 05.29 बजे, मानपुर नगरिया से 05.39 बजे, कछला ब्रिज से 05.50 बजे, कछला हाल्ट से 05.55 बजे, बितरोई से 06.01 बजे, उझानी से 06.14 बजे, शेखूपुर से 06.24 बजे, बदायूँ से 06.39 बजे, मल्लन नगर से 06.48 बजे, घटपुरी से 06.54 बजे, करतौली से 07.03 बजे, मकरन्दपुर से 07.11 बजे, बमियाना से 07.22 बजे, रामगंगा से 07.32 बजे, बरली जं. से 08.08 बजे, बरेली सिटी से 08.20 बजे, इज्जतनगर से 08.40 बजे, दोहना से 08.52 बजे, भोजीपुरा से 09.08 बजे, दिबनापुर से 09.22 बजे, सेंथल से 09.28 बजे, बिजौरिया से 09.37 बजे, शाही से 09.50 बजे, ललोरीखेडा से 09.58 बजे, पीलीभीत से 10.25 बजे, न्योरियाहुसैनपुर से 10.43 बजे, मझोलापकडिया से 10.54 बजे, खटीमा से 11.07 बजे, बनबसा से 11.31 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 12.00 बजे पहुँचेगी।

मेला स्पेशल संख्या 05452 टनकपुर-कासगंज सवाड़ी गाड़ी टनकपुर से 14.45 बजे, बनबसा से 14.58 बजे, खटीमा से 15.20 बजे, मझोलापकडिया से 15.33 बजे, न्योरियाहुसैनपुर से 15.44 बजे, पीलीभीत से 16.15 बजे, ललोरीखेडा से 16.22 बजे, शाही से 16.30 बजे, बिजौरिया से 16.41 बजे, सेंथल से 16.52 बजे, दिबनापुर से 16.59 बजे, भोजीपुरा से 17.12 बजे, दोहना से 17.20 बजे, इज्जतनगर से 17.45 बजे, बरेली सिटी से 18.15 बजे, बरेली जं. से 18.35 बजे, रामगंगा से 18.45 बजे, बमियाना से 18.58 बजे, मकरन्दपुर से 19.08 बजे, करतौली से 19.16 बजे, घटपुरी से 19.25 बजे, मल्लन नगर से 19.31 बजे, बदायूँ से 19.52 बजे, शेखूपुर से 19.59 बजे, उझानी से 20.11 बजे, बितरोई से 20.25 बजे, कछला हाल्ट से 20.32 बजे, कछला ब्रिज से 20.37 बजे, मानपुर नगरिया से 20.50 बजे, सोरोंशूकर क्षेत्र सेे 21.08 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 21.14 बजे, कासगंज सिटी से 21.25 बजे प्रस्थान कर कासगंज 21.45 बजे पहुँचेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज

इस गाड़ी की संरचना मे साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119