मृतक भास्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से न ही हत्या की पुष्टि हुई न ही आत्महत्या की, तो क्या हुआ भास्कर को…

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। 51 दिन बाद मिली लापता छात्र भास्कर की पीएम रिपोर्ट आने के मौत की गुत्थी और उलझती जा रही है। मृतक भास्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से न ही हत्या की पुष्टि हुई न ही आत्महत्या की। ऐसे में पुलिस की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बता दें कि मूलरूप से पोखरी पुट धारी भीमताल निवासी सुभाष दुम्का का 15 वर्षी बेटा भास्कर शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में अपने फूफा मोहन सनवाल के घर रहकर पढ़ाई करता था।

आवास विकास स्थित स्कूल में कक्षा नौ का छात्र भास्कर बीती 17 फरवरी की सुबह साढ़े 8 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था और फिर लौट कर नहीं आया। 51वें दिन यानी बीती 8 अप्रैल को उसका शव शीतला माता मंदिर क्षेत्र के एक गधेरे से बरामद किया गया। भास्कर को आखिरी बार यहीं सीसीटीवी में देखा गया था। जांच में कुछ स्पष्ट न होने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी और जब रिपोर्ट में आई तो उससे भी कुछ हासिल नहीं हुआ। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जांच के लिए विसरा भेजा गया है, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट पता चल पायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता देर रात गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119