शराब पीकर घर पहुंचे पति का पत्नी से हुआ झगड़ा, सुबह पति फांसी के फंदे पर लटका मिला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में शराब पीकर घर पहुंचे पति का पत्नी से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी अलग कमरे में लेट गई और पति दूसरे कमरे में लेट गया। शुक्रवार सुबह पति ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मनीष मंडल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वह अंबेडकर नगर में पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था।

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि मुताबिक युवक नशे का आदी था। गुरुवार शाम को वह घर आया तो पत्नी से इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब पत्नी ने देखा कि दरवाजा नहीं खुला तो आवाज लगाई। आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने मोहल्ले वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भाई को फंसाने के लिए सगे भाई ने पुलिस को दे दी स्मैक की झूठी सूचना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119