अफसाना की मौत के मामले में दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किराए के मकान में मिली थी महिला की लाश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते दिनों हुई अफसाना की मौत के मामले में मृतका अफसाना के पिता शरीफ अहमद ने अपने दामाद सौरभ राज के खिलाफ तहरीर सौंपी। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर फरार दामाद सौरभ राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार सौरभ की तलाश में एसओजी समेत चार टीमें गठित की गई है। लेकिन अभी तक सौरभ पुलिस की पकड़ से दूर है। बता दें कि मूलरूप से सुभाष कालोनी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर निवासी सौरभ राज हल्द्वानी की शिवाजी कालोनी में पत्नी अफसाना (24) व दो बेटियों के साथ गंगा राम के मकान में किराए पर रहता था। बताया जा रहा कि बीती 8 अप्रैल की रात वह घर पहुंचा। उसका पत्नी के साथ जमकर विवाद हुआ और इसके बाद उसने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सुबह चार बजे वह दोनों नाबालिग बेटियों के साथ फरार हो गया। जिसके बाद शव का दावेदार न मिलने पर पोस्टमार्टम में देरी हुई। बीती 11 अप्रैल को जब सौरभ का छोटा भाई शव ले जाने को राजी हुआ तब जाकर पोस्टमार्टम हुआ। इधर, सुभाषनगर रुद्रपुर उधमसिंह नगर में रहने वाले अफसाना के पिता शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. छोटे ने बेटी की हत्या के आरोप में अपने दामाद सौरभ राज के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने फरार दामाद सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं मृतका के पिता शरीफ ने बताया 7 वर्ष पहले परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर अफसाना ने शादी की। आरोप है कि घटना की रात सौरभ राज और अफसाना के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने अफसाना की हत्या कर दी और दोनों बच्चियों को लेकर चला गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सौरभ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। उसकी गिरफ्तारी लिए एसओजी सहित चार टीमें लगाई गई है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा, और गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शुक्रवार को होगी मुकेश बोरा की जमानत याचिका पर सुनवाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119