बड़ी खबर…शहर के 57 हजार राशन कार्ड धारकों को मिलेगा चीनी और नमक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब खाद्य आपूर्ति विभाग सस्ता राशन के साथ राशन कार्डधारकों को चीनी और नमक भी बांटेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने नमक खरीद का ऑर्डर भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही नमक और चीनी का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

दिसंबर 2023 में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ एक-एक किलो चीनी और नमक बांटे जाने की घोषणा की थी। साथ ही सभी जिलों को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए थे। सप्लाई इंस्पेक्टर गिरीश जोशी ने बताया कि हल्द्वानी में गुलाबी और सफेद कार्ड धारक 57000 लोग हैं। इन कार्डों पर एक लाख से भी ज्यादा लाभार्थी आश्रित हैं। इन सभी लाभार्थियों को प्राथमिकता पर रखते हुए चीनी और नमक का वितरण किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली की महिला पर्यटकों से बाइक सवारों ने की छेड़छाड़

बताया कि गुलाबी कार्ड धारकों को चीनी दिए जाने का प्रावधान पहले से ही है। हालांकि, गुलाबी कार्ड धारकों को नमक और सफेद कार्ड धारकों को नमक व चीनी दोनों ही वितरित होंगी। पीले कार्ड धारकों को अनुमति मिलने पर सब्सिडी के आधार पर बाजार मूल्य से कम दाम पर चीनी और नमक बांटा जाएगा। हालांकि अभी पीले कार्ड धारकों के लिए किसी तरह का आदेश नहीं आया है। जबकि इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119