बड़ी खबर…कोरोना वायरस से 16 साल की युवती की मौत

खबर शेयर करें

चंपावत। नगर के समीप एक गांव की 16 वर्षीय बालिका की कोरोनावायरस होने का समाचार मिलते ही समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बालिका का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। अलबत्ता इस घटना के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। सीएमओ डॉ के के अग्रवाल के अनुसार खांसी, बुखार तथा जुकाम से पीड़ित 16 वर्षीय गांव की बालिका गुरुवार की शाम को जिला चिकित्सालय आई जिसका रेपिड एंटीजन जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बालिका को चिकित्सालय के फिजीशियन एवं बाल रोग विशेषज्ञ दो डॉक्टरों की देखरेख में आईसीयू में रखा गया। रात में उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे वेंटिलेशन में रखा गया।

सुबह उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी कि उसने दम तोड़ दिया। बालिका का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसकी एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक बालिका के परिवार एवं उसके संपर्क में आए लोगों पर निगरानी रखने के साथ उनका एंटीजन टेस्ट दिया गया है साथ ही जिला चिकित्सालय समेत अन्य चिकित्सालयों में विशेषसतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119