बड़ी खबर…हरिद्वार कारावास से संचालित कर रहा था वसूली गैंग, शातिर बदमाश को दूसरे राज्य की जेल में शिफ्ट करने के आदेश

खबर शेयर करें

नैनीताल। हाईकोर्ट ने हरिद्वार जेल में सजायाफ्ता परवीन वाल्मीकि के जेल से ही गिरोह बनाकर वसूली गैंग संचालन पर बेहद सख्त निर्णय लिया है। कोर्ट ने शातिर अपराधी परवीन को उत्तराखंड की जेल से दूसरे राज्य की जेल शिफ्ट करने का आदेश पारित किया है।
बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांधी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हरिद्वार निवासी राजपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई।

राजपाल ने याचिका में आरोप लगाया था कि रंगदारी मांगने सहित अन्य संगीन अपराधों में जेल में बंद परवीन ने अपने गुर्गों के माध्यम से पांच लाख फिरौती मांगी है।
उन्होंने अदालत से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोर्ट ने इसे बेहद गंभीर मामला माना तो सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया कि परवीन को राज्य की अन्य जेल में शिफ्ट किया जा सकता है तो इस पर कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए इसे उत्तराखंड से दूसरे राज्य की जेल में शिफ्ट करने के आदेश पारित किए। कोर्ट ने याचिका को निस्तारित कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119