गहरी खाई से बरामद हुआ सेंट जोसेफ स्कूल के दसवीं के छात्र रोहन का शव


नैनीताल। सेंट जोसेफ स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र रोहन बोरा का शव कुंज खड़क के पास गहरी खाई से बरामद हुआ। रोहन के पिता बजून पंचायत के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।
बुधवार को ही आईसीएससी बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें रोहन ने हाई स्कूल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। गुरुवार सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। बाद में उसका शव खाई में मिला, जहां एक किराए की बाइक भी पड़ी थी। पुलिस को जानकारी मिली कि रोहन ने अपने दोस्त को उस स्थान की फोटो भेजी थी। शव इतनी गहराई में था कि एसडीआरएफ की टीम को दूरबीन की मदद से उसे ढूंढना पड़ा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। रोहन के परिवार और स्कूल में शोक की लहर है। उसके सहपाठियों और शिक्षकों ने उसे एक मेधावी और मिलनसार छात्र बताया। पुलिस ने रोहन के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com