आसमानी आफत…काठगोदाम नारीमन चौराहे के पास कलसिया नाला उफान पर, लोगों की रूह कांपी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आसमानी आफत अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी, नाले अब डराने लगे है। मंगलवार शाम काठगोदाम नारीमन चौराहे के पास स्थित कलसिया नाला अपने पूरी तरह से उफान में आ गया। अचानक आए कलसिया नाले ने ऐसा कहर बरपाया की लोगों की रूह कांप उठी। कलसिया नाले के कहर से एक मकान, रास्ता व सिंचाई विभाग का गार्ड रूम की दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी उछाल मारकर लोगों के घरों में घुस गया। पुलिस प्रशासन ने खतरे की जद में आ रहे मकानों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं सूचना पर जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।

सोमवार देर रात से हो रही बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है । भारी बारिश के चलते कलसिया नाला और रकसिया नाला उफान पर आ गया हैं। मंगलवार शाम काठगोदाम क्षेत्र में कलसिया नाले में ऐसा कहर बरपाया कि बद्रीपुरा में रहने वाले मंसूर अली का परिवार उस समय पूरी तरह से बेघर हो गया जब उनके मकान का आधा हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा कि मंसूर अली का आधा मकान का हिस्सा पहले बारिश के चलते ध्वस्त हो चुका था, लेकिन आधा बचा हुआ मकान आज कलसिया नाला बहाकर ले गया। आपदा की मार मंसूर अली के रोजगार पर भी पड़ी है। उनके मकान के साथ ही एक कपड़े धोने की मशीन भी बह गई। इसके अलावा बद्रीपुरा में एक रास्ता भी ढह गया है जिससे अवागमन बंद हो गया। इधर कलसिया नाले के पास सिंचाई विभाग ने एक गार्ड रूम बना रखा था। गार्ड रूम की दीवार कलसिया नाले की भेंट चढ़ गई और पानी गार्ड रूम घुस गया। भारी बारिश ने उफान में आया कलसिया नाले से वहां पर निवास कर रहे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। काठगोदाम पुलिस ने कलसिया नाले की जद में आए परिवार को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का काम कर रही है। सूचना पर जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119