22 लाख की लागत से सीएचसी बेतालघाट व गरमपानी में लगेगी डिजिटल रंगीन एक्सरे मशीन

खबर शेयर करें

विधायक संजीव के प्रयासों से अवमुक्त हुए 22 लाख

  • क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार

भीमताल। विधायक संजीव आर्य के प्रयास से सीएचसी बेतालघाट व गरमपानी में डिजिटल रंगीन एक्सरे मशीन लगने जा रही है। इसके लिए विधायक ने जिला योजना से बाईस लाख की धनराशि अवमुक्त करा दी गयी है। जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर से सामग्री उपकरण ख़रीद लिये जायेंगे। नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बताया कि बेतालघाट व गरमपानी चिकित्सालयों को कोविड-19 से तैयरी के लिए हर संम्भव उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए रंगीन एक्सरे मशीन की जाँच को सुगम बनाने के लिए बेतालघाट तथा गरमपानी में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त उपकरणों की आपूर्ति किया जाना उनकी प्राथमिकता में रहा है ।
विधायक ने कहा कि
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गरमपानी के लिए 12 लाख एवं बेतालघाट को डिजिटल एक्सरे मशीन 300 एमएसीआर सिस्टम युक्त मशीन के लिए 7.25 लाख की स्वीकृति करा दी गयी है । साथ ही अस्पताल को शीधे इन्टरनेट सिस्टम से जोड़ने के लिए 3 लाख ज़िला योजना के अंतर्गत भी स्वीकृति प्राप्त हुई है। सीएमओ नैनीताल के माध्यम से शीघ्र क्रय प्रकिया आरंभ कर अस्पतालों को उपकरण उपलब्ध हो जायेगे । क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119