रानीखेत के सिंचाई विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर पहले पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने का आरोप

Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। रानीखेत के सिंचाई विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर पहले पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने का आरोप है। मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बगवाड़ा निवासी आरती सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 16 मई 1997 को उनकी शादी ग्राम पिलुवा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर निवासी आकाश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह चौहान से हुई थी। वर्तमान में उनके पति आकाश रानीखेत जिला अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हैं।

शादी के दो माह बाद उनके पति को नलकूप खंड हल्द्वानी में नौकरी मिल गई, शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। वहीं पति का हल्द्वानी से रुद्रपुर स्थानांतरण होने पर वह भी बच्चे के साथ रुद्रपुर सरकारी आवास में रहने लगीं। इस बीच उनकी एक बहन का विवाह हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खटीमा : पूजा मंडल हत्याकांड - आरोपी की बहन के घर से हत्या का सामान बरामद

आरोप लगाया कि बहन की शादी में दान दहेज के बारे में जानने के बाद उनके पति भी उनसे उतना ही दहेज लाने की मांग करने लगे। इस पर वह अपने बच्चे के साथ ससुराल ग्राम पिलुवा चली गई। यहां भी उनसे दहेज की मांग की गई और उनको घर में घुसने नहीं दिया गया। मायके वालों के समझाने पर भी पति नहीं माने। वहीं सास, ससुर और पति के खिलाफ सीतापुर कोर्ट में केस किया। वर्ष 2010 में उनका सुलहनामा हुआ। इसके अनुसार वह अपने पति के साथ रहेगी और पति उनको प्रतिमाह भरण पोषण के लिए 3000 रुपये देंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खटीमा : पूजा मंडल हत्याकांड - आरोपी की बहन के घर से हत्या का सामान बरामद

इस आधार पर कोर्ट में उनका वाद निरस्त हुआ। इसके बाद पति ने उनको बच्चे के साथ रुद्रपुर सरकारी आवास पर छोड़ दिया और खुद हल्द्वानी में रहने लगे। कुछ साल बाद उनको सरकारी आवास खाली करना पड़ा और पति ने बहाना बनाकर उनको अपने साथ रखने से मना कर दिया। इसके बाद वह बच्चे के साथ रुद्रपुर में किराये के मकान में रहने लगी। कुछ समय बाद उनको पति के दूसरी शादी करने की जानकारी मिली।

7 फरवरी 2024 को उन्होंने विभाग से पति की सर्विस बुक की सत्यापित प्रति मांगी। आरोप है कि इसमें उनका और बच्चे के नाम की जगह उनकी दूसरी पत्नी और दो बच्चों का नाम लिखा था। आरोप लगाया कि पति ने उनको धोखे में रखकर बिना तलाक दिए दूसरा विवाह कर लिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खटीमा : पूजा मंडल हत्याकांड - आरोपी की बहन के घर से हत्या का सामान बरामद

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिंचाई विभाग रानीखेत आकाश सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई दूसरी शादी नहीं की है। 2010 से पहले कई वर्षों से हम लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं, हमारे बच्चे भी बड़े हैं।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119