कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया भाजपा ने गरीबों को छत देने का किया काम – रेखा-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 18 जून भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य में अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस ने केव ल गरीबी हटाओ का नारा दिया विगत 8 वर्षों में भाजपा द्वारा गरीबों को छत देने का काम किया भाजपा एक लंबी सोच के आधार पर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हो चाहे शौचालय निर्माण हर घर जल हर घर नल सौभाग्य योजना बिजली का कनेक्शन किसान सम्मान निधि योजना किसान क्रेडिट कार्ड स्वामित्व योजना आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के लिए 22 एम्स खोले व 2 उत्तराखंड मैं खोलेने की व्यवस्था की है कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने का कार्य व भारत में निर्मित वैक्सिंन निर्माण का कार्य किया है गरीब कल्याण योजना उज्जवला योजना तीन तलाक कानून जन धन योजना प्रधानमंत्री मातृ योजना कौशल विकास योजना धारा 370 हटाने का कार्य और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कार्य किया गया भारत की संस्कृति व पहचान को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है हमने मिथक तोड़ने का कार्य किया है भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा जनसेवा करने को तैयार रहता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देस व उत्तराखंड प्रगति के पथ पर चल रहा है।
पूर्व राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत संगठन है भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा संगठन के कार्य को करने के लिए तत्पर रहता है।
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास के माध्यम से केंद्र व राज्य की उपलब्धियो को बताते हुए कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताया
डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवालने कहा कि खाद्य योजना स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया जाए कार्यक्रमों को जन जागरण अभियान के तहत जनता तक पहुंचाएं
जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि कार्यकर्ता के बदौलत ही हम सरकार बनाने में सफल रहे उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग से कार्य करने वाला कार्यकर्ता आगे बढ़ाता है।
सम्मेलन में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या गोविंद पिलख्वाल युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन लटवाल डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल पूर्व अध्यक्ष रमेश बहुगुणा दीप भगत महेश नयाल मंच का संचालन महिपाल बिष्ट विनीत बिष्ट ने किया सम्मेलन की अध्यक्षता कैलाश गुरुरानी ने की सम्मेलन मैं जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र साह के अलावा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com