बासोट में हो रही रामलीला में उमड़ रही दर्शकों की भीड़-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

सूपर्नखा नासिका छेदन मंचन ने देर शाम तक शमा बांधा-

भिकियासैंण। विकास खंड भिकियासैंण के बासोट में इन दिनों रामलीला मंचन का दृश्य दर्शकों को खूब लुभा रहा है, लगातार बढ रही भीड़ में पात्रों ने रामलीला में चार चांद लगा दिए हैं। ग्राम बासोट में आयोजित षष्ठम दिवस की रामलीला मंचन का उद्घाटन मुख्य अतिथि किसना नन्द तिवारी, किशन शर्मा,रूपा देबी, गोपाल दत्त गडा़कोटी ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने मुख्य अतिथि बतौर कहा कि हमें पुरूषोतम राम के आदर्शो पर चलकर अपने जीवन में उतार कर आदर्श मानव बनना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव


षष्टम दिवश के आयोजित रामलीला मंचन में पंचवटी, सूपर्णनखा नासिक छेदन, खर दूषण बध, रावण- मारीच संबाद, सीता हरण, जटायु मरण आदि ह्रदय विदारक पात्रों ने मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। राम की भूमिका में दीपक जोशी, लक्ष्मण की उमेश दुर्गापाल, सूपर्णनखा में अशोक तिवारी, रावण में प्रकाश बुधानी, सीता में दिब्याशु डंगवाल, मामा मारीच कृपाल सिंह शीला आदि की भूमिका में मंचन कर रामलीला में चार चांद लगायै। वही हारमोनियम वादक दान सिंह मयाल देघाट , व तबला वादक कृपाल राम निवासी बिनोली अपने संगीत की सुर व तालों से रामलीला में चार चांद लगा रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत


रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर उप्रेती द्वारा सभी अभिनय कर रहे कलाकारों व समस्त सहयोगियों व़ गणमान्य लोगों का आभार जताया है । इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित नेगी, भुवन उप्रेती,नरेन्द्र नेगी, दान सिंह मयाल, हरीश उप्रेती, जितेन्द्र कुवार्बी, हरी सिंह डंगवाल, महिपाल कड़ाकोटी, तेज बहादुर सिंह डंगवाल, नन्दन रावत, गोपाल दत्त गड़ाकोटी, निर्देशक राम सिंह भंडारी, किरन उप्रेती, कविता धौलाखंडी, दीपा राणा, आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119