खेत में किए तारबाढ़ में आए करंट से किसान और महिला मजदूर की मौत
किच्छा। सुनहरा वार्ड नं.-2 में करंट फैलने से एक किसान और एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य के घायल होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड नं-2 सुनहरा निवासी राजकुमार अरोरा पुत्र स्व. लालचंद अरोरा निवासी आजादनगर व महिला का नाम जयंती पत्नी शंकर निवासी दोपहरिया बताया जा रहा है। राजकुमार व महिला जयंती खेत में निराई कर रहे लेबरों के पास जा रहे थे कि अचानक खेत की बाउंड्री की तारबाड़ में करंट आ गया। जिससे दोनों बेसुध होकर तारबाड़ पर ही गिर गए। बताया जा रहा है कि खेत में पानी भरा हुआ था, जिस कारण दोनों को बचाया नहीं जा सका।
जानकारी मिली है कि तारबाड़ के किनारे पड़ोसी के खेत में मोटर चलाने के लिए केवल गई थी, जो कहीं से कटी थी जिससे करंट फैल गया। घटना की जानकारी मृतक के पुत्र नितिन अरोड़ा ने पुलिस को दी। दोनों परवारों में घटना से कोहराम मचा है।बताया जा रहा है कि दोनों को उनके परिजन रुद्रपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में दोनों के शवों को परिजन अपने घर ले आए, जब इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को तो पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। उसके उपरांत राजकुमार को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जबकि महिला को परिजन अभी तक पीएम के लिए नहीं लेकर आए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com