फैक्ट्री में ड्यूटी पर तैनात गार्ड की मौत

खबर शेयर करें

काशीपुर। फैक्ट्री में गार्ड की ड्यूटी कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम उत्तरी पैगा निवासी 51 वर्षीय जय प्रकाश पुत्र स्व. मंगल सिंह महुआखेड़ा गंज की एक फैक्ट्री में 2005 से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। बुधवार की रात्रि भी वह ड्यूटी पर था। अचानक उसके सीने में दर्द उठने पर उसे लेकर सरकारी अस्पताल आये तो वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिवार वालों ने फैक्ट्री प्रशासन से मृतक की पत्नी को पेंशन देने व उसके पुत्र को नौकरी देने की मांग की है।

घर वालों की डांट से बचने को गढ़ी पैसे लूटने की कहानीकिशोर ने पुलिस में कराया झूठा मुकदमा दर्ज, जांच में असलियत आई सामनेकाशीपुर। बैंक जा रहे व्यापारी के बेटे के पैसे बाजार में गिर गए। घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने पुलिस को छिनैती की सूचना देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कराने वाले किशोर के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मोहल्ला कानूनगोयान निवासी एक किशोर मंगलवार दोपहर को किसी काम से बैंक जा रहा था। कुछ देर बाद उसने पुलिस को सूचना दी कि रामनगर रोड पर उसके पैसे किसी ने छीन लिए। जानकारी एसपी प्रमोद कुमार तक पहुंची तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर कटोराताल चौकी इंचार्ज भुवन चंद्र आर्या ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। किशोर ने बताया कि जिन लोगों ने उसके पैसे छीने थे उनकी गाड़ी का नंबर उसने नोट कर लिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में उस गाड़ी और चालक को ढूंढ़ निकाला। गाड़ी स्वामी ने बताया कि वह काम करके लौट रहा था। इस दौरान उसे लगभग साढ़े छह हजार रुपये पड़े मिले थे। उसने कोई पैसा नहीं छीना है। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों को भी ढं़ूढ लिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी सवारों ने गिरे हुए पैसे उठाए थे न कि छीने थे। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक ने पैसे छीनने की झूठी सूचना दी थी। जांच के दौरान दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। युवक के पैसे गिर गए थे। घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने पैसे छीनने की झूठी कहानी बना दी। कटोराताल चौकी इंचार्ज भुवन चंद्र आर्या ने बताया कि किशोर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र को आत्महत्या को उकसाने का आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119