सोमेश्वर में नेपाली मूल के मजदूर की मौत – बिजली को पोल गाड़ने के दौरान हुआ हादसा

खबर शेयर करें

विभाग करेगा मामले की जांच, मृतक को मुआवजा 

अल्मोड़ा 13 मई : सोमेश्वर कस्बे में बिजली का पोल गाढऩे के दौरान करंट लगने से एक नेपाली मूल के मजदूर की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य मजदूर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है।  

  सोमेश्वर कस्बे में इन दिनों बिजली के कुछ पोलों का बदलने का काम चल रहा है। गुरुवार को सांई नदी के पास कुछ मजदूर बिजली का नया पोल गाढऩे का काम कर रहे थे। इसी बाच बिजली का पोल ठीक ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए के बिजली की लाइन से टकरा गया और उसमें करंट प्रवाहित हो गया। जिस कारण नेपाल निवासी 26 वर्षीय मजदूर कमल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मजदूर हरी, प्रेम और पूरन गंभीर रूप से झुलस गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी सोमेश्वर डा. आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और उनका उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है। इधर बिजली विभाग के अवर अभियंता खुशाल सिंह ने बताया है कि यह कार्य ठेकेदार राहुल कन्नौजिा द्वारा कराया जा रहा था। घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी और मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119