जागेश्वर मंदिर समिति के शिष्टमंडल ने सीएम धामी को श्रावणी मेले के उद्घाटन में आने का दिया निमंत्रण  

खबर शेयर करें

देहरादून। विगत दिवस जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मिला। उन्होंने सीएम को जागेश्वर धाम का आशिर्वाद रुपी रुद्राक्ष माला, प्रसाद भेंट किया और पुरोहितों ने गुरु पूर्णिमा पर उन्हें आशिर्वाद दिया। उन्होंने धामी को 16 जुलाई जागेश्वर के प्रसिद्ध श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण पत्र दिया, जो मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया।

शिष्टमंडल में पंडित नवीन चन्द्र भट्ट पुजारी प्रतिनिधि प्रबंधन समिति जागेश्वर, महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज एवं मुख्य पुरोहित जागेश्वर धाम, भगवान भट्ट पूर्व प्रबंधक जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, मोहित भट्ट मुख्य लेखाकार जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति व हंसा दत्त भट्ट मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने ऋषिवर कैलाशानंद महाराज को उज्जैन महाकाल में हुए सप्तऋषि अखाड़े के पट्टाभिषेक समारोह में महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित होने पर बधाई दी तथा शिष्टमंडल ने जागेश्वर धाम में अखाडा, धर्मशाला आदि के संबंध में बात की। साथ ही जागेश्वर में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड के पत्रकारों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के उच्च अधिकारी जिन्हें जागेश्वर में होने वाले मास्टर प्लान के तहत होने जा रहे विकास कार्यों के संबंध में पूरी जानकारी हो, वह जागेश्वर धाम में स्थानीय जनता के साथ बैठक करेंगे व मास्टर प्लान में होने जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119