व्यापार संघ गंगोलीहाट के संरक्षक भगवत रावल की माता का हुआ निधन-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

व्यापार संघ सहित कई संगठनों ने किया गहरा शोक व्यक्त-

गंगोलीहाट के रावल गांव निवासी व व्यापार संघ गंगोलीहाट के संरक्षक भगवत रावल की माता खीमुली देवी का 88 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद गुरुवार की रात्रि निधन हो गया । गुरुवार की रात्रि 9 बजे घर पर 88 वर्ष की उम्र में खिमुली देवी ने अंतिम सांस लेते हुए इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है उनके 3 पुत्र हैं सबसे बड़े जमन सिंह रावल गंगोलीहाट पीआरडी में तैनात है वही दूसरे नंबर के बेटे देव सिंह रावल देहरादून में प्राइवेट जॉब करते हैं और सबसे छोटे पुत्र भगवत रावत गंगोलीहाट के व्यापारी व व्यापार संघ गंगोलीहाट के संरक्षक है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

वही खिमुली देवी की दो पुत्रियां पार्वती व तारा का विवाह हो चुका है और पांचों बच्चों के नाती पोते सहित भरा पूरा परिवार खिमुली देवी अपने पीछे छोड़ गई है । शुक्रवार की प्रातः 5 बजे रामेश्वर के पवित्र घाट पर खिमुली देवी का अंतिम संस्कार किया गया उनके बड़े पुत्र जमन सिंह रावल व छोटे पुत्र भगवत रावल ने चिता को मुखाग्नि दी । खिमुली देवी के निधन पर व्यापार संघ जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ पवन जोशी ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवल रावल ,जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, जिला महामंत्री प्रदीप पंत, जिला मंत्री कृष्ण सिंह बोहरा ,व्यापार संघ अध्यक्ष गंगोलीहाट हरीश सिंह धानिक , उपाध्यक्ष हितेश खाती, सचिव मनीष बिष्ट ,कोषाध्यक्ष सुरेश उप्रेती , सहित समस्त व्यापारियों, गंगोलीहाट तहसील के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व गंगोलीहाट थानाध्यक्ष सहित संपूर्ण थाने के स्टाफ ने गहरा शोक प्रकट किया है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119