जिला स्तरीय चैलैन्जर क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से शुरू-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। उत्कृष्ट अटल राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैंण कै मैंदान में नव वर्ष -2022 का -27वाँ जिला स्तरीय चैलैन्जर क्रिकैट टूर्नामेंट का आज शनिवार से शुरू हो गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि बतौर ईन्डैन गैस एजेन्सी के मैनैजर महेन्द्र बिष्ट, व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर खेल का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि श्री बिष्ट ने कहा कि पढाई के साथ -सांथ खेल भी जरूरी है, खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलना चाहिए।
प्रथम दिन राईका भिकियासैण व राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के बीच खेला गया। टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित -15 ओवरों मे सात विकेट खो कर -172 रन बनाये, जबाब में महाविद्यालय भिकियासैण ने -12.ओवर में -61 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी। राईका भिकियासैंण की तरफ से कैलाश गिरी ने सर्वाधिक -51रन बनाये,व मैन आँफ द मैच चुने गये। इस वर्ष चैलैन्जर क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट में -32 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रथम पुरूष्कार में -51000 रू व द्वितीय पुरस्कार -25000-रू स्वर्गीय मोहन सिंह बिष्ट निवाशी भिकियासैंण की स्मृति में ज्योतिका ईन्डैन गैस एजेन्सी व तड़का होटल की तरफ से व प्रथम ट्राफी लाला अमरनाथ की स्मृति में संजीव अग्रवाल मुरादाबाद वालों की ओर से दिया जाएगा। द्वितीय ट्राफी लाला बहादुर मल की स्मृति में उनके पुत्र राम अवतार अग्रवाल भिकियासैंण द्वारा दी जायेगी। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय लटवाल, नीरज बिष्ट, प्रकाश भगत, राज रौतेला, कमलेश बिष्ट, देबगिरी,रजत,संजय कुमार, मनीष रौतेला, हिमाँशु मावडी़ आदि लोग मौजूद थै।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com