एकतरफा प्रेम में किया दोहरा हत्याकांड, आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प के शिवनगर में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने क  ड़ी मशक्कत के बाद रामपुर से गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। हत्यारे ने एक  तरफा प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम दिया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.मंजुनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को   बताया कि शिवनगर वार्ड नं. 7 में तीन अगस्त की रात संजय व उसकी पत्नी सोनाली की हत्या   कर दी गयी थी। इस दौरान बचाने आई सोनाली की मां गौरी मंडल को भी चाकू मारकर   गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि मामले में मृतका सोनाली की बहन   रुपाली निवासी सुभाष कालोनी की ओर से तहरीर देकर कहा गया था कि 3 अगस्त की रात   को उसकी मां गोरी मंडल के घर वार्ड नं.-7 शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प में पूर्व में उनके   पड़ोसी के मकान में रहने वाला किरायेदार राजकमल उर्फ जगदीश रात्रि में उनके घर के गेट पर   लगी चेन को काटकर अन्दर घुसा और उसकी बहन सोनाली व उसके पति संजय की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और उसकी मां गोरी मण्डल पर धारदार हथियार से  हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया और हत्यारोपी जगदीश उर्फ राजकमल उर्फ राज की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया।

टीमों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली जाकर छानबीन की। इस दौरान   लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी। डाग स्क्वायड, विधि विज्ञान   प्रयोगशाला रुद्रपुर की टीमों की सहायता से संकलित वैज्ञानिक साक्ष्यों तथा इलेक्ट्रानिक   सर्विलान्स व सोशल मीडिया के माध्यम से अभियुक्त जगदीश उर्फ राजकमल उर्फ राज की   पृष्ठभूमि की बाराकी से जांच कर उसकी तलाश की गयी। अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने   के लिये ठिकाने बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये का इनाम भी घोषित   किया गया। बुधवार प्रात: पुलिस टीमों ने अभियुक्त जगदीश उर्फ राजकमल पुत्र प्रहलाद   निवासी रामपुर अनावा तहसील व थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर को मुखबिर की सूचना पर   रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि वह पूर्व में शिवनगर ट्रांजिट   कैम्प में सोनाली के घर के सामने मिश्री लाल के घर पर किराये पर रहता था और मन ही मन   उससे प्रेम करने लगा और उसे अपनी पत्नी मानने लगा था। परन्तु सोनाली ने कभी उसे भाव   नहीं दिया तो मैंने मन में ठान लिया था कि सोनाली मेरी नहीं हुई तो किसी नहीं हो सकती।   उसने सोनाली और उसके पति संजय यादव को जान से मारने की योजना बनाई और कांपा   खरीदा था और इसी से उसने दोनों की हत्या की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गर्भवती का एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

हत्यारोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसने   योजना बनाकर तीन अगस्त की रात शिवनगर स्थित घर में घुसकर पहले सोनाली के पति स  ंजय यादव के गले व शरीर पर कांपे से वार कर हत्या की। जब सोनाली बचाने आई तो खुन्नस   में उस पर तब तक ताबड़तोड़ वार करता रहा जब तक वह मर नहीं गई। घर में मौजूद सोनाली   की मां व उसके बेटे जय ने उसेे पकडऩे की कोशिश की तो जय को धक्का देकर और उसकी   मां को भी कांपे से वारकर घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कांपा भी बरामद कर   लिया है। पुलिस टीम में एसएचओ सुन्दरम शर्मा, एसआई नीमा बोरा, एसओजी प्रभारी   विजयेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119