घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग को जंगली जानवर ने घर में मार डाला -आसपास दुर्गंध फैलने के बाद लगा घटना का पता

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सल्ट के वैला ढैय्या में जंगली जानवर ने घर में घुसकर अकेले रह रहे बुजुर्ग को मार डाला। रविवार को दुर्गंध फैलने के बाद घटना का पता चला। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुजुर्ग को किस जानवर ने मारा इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। जानकारी के मुताबिक मल्ली पोखरी, टनोला मनराल बाखली निवासी 65 वर्षीय गोपाल सिंह कुछ समय से बेला ढैय्या स्थित अपने नए घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी गांव में ही रहती थीं। छोटे बेटे की कोराना में मौत हो गई थी, जबकि दूसरा बेटा परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा है। यहां वह दुकान चलाया करते थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के मतदान को लेकर डीएम व एसएसपी कोर्ट में तलब

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो दिन से उन्हें किसी ने नहीं देखा था। रविवार सुबह घर के सामने से आवाजाही करने वाले लोगों को दुर्गंध महसूस हुई। लोगों ने खुले कमरे में झांका तो उनके होश उड़ गए। फर्श पर गोपाल सिंह का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि किसी जंगली जानवर ने घर के अंदर घुसकर गोपाल सिंह को मार दिया होगा। पुलिस ने वन विभाग की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119