एक कर्मचारी को हाथी ने पैरों तले रौंद कर उतारा मौत के घाट-

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। शिवपुरी के पास कैंप में काम करने वाले एक कर्मचारी को हाथी ने पैरों तले रौंद कर से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि  मुनीकीरेती थाना पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने सूचना दी कि गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास देखने पर हाथियों के संघर्ष और पैरों के निशान पुलिस को दिखाई दिए। जिसके आधार पर माना जा रहा है कि हाथी ने पैरों तले रौंद कर युवक को मौत के घाट उतारा है।

मौके पर उपप्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट रेंजर जुगल किशोर चौहान आदि वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया। मुनीकी रेती थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक की पहचान मयंक डोभाल पुत्र आसाराम डोभाल निवासी विकास नगर देहरादून के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्या हुआ विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया गया है। युवक कैंप से निकलकर गंगा किनारे कैसे पहुंचा इस बाबत जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पंचायत चुनाव में एक्ट के अनुसार तय होगी उम्मीदवारी : महाराज  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119