जातिवाद के शिकार अनुसूचित जाति के युवक के हत्यारों को मिले फांसी की सजा- एड.डॉ कुमार

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

हल्द्वानी। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने भिकियासैंण तहसील के ग्राम सभा पनवाद्योखन के अनुसूचित जाति के युवक जगदीश चंद्र की हत्या पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि जातिवाद के शिकार अनुसूचित जाति के युवक जगदीश चंद्र की हत्या आरोपियों को फांसी की सजा से कम कोई सजा नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर समाज में बैठे तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता बने रहने वाले तथाकथित उच्च जाति के लोग यह कहते हैं कि समाज में जातिवाद समाप्त हो गया है उन्हें यह देखना चाहिए कि आज समाज में जातिवाद फल फूल रहा है। जिसके कारण से ऐसी घटनाएं हो रही हैं उन्होंने कहा जहां एक ओर मनुष्य वैज्ञानिक युग में जीवन यापन कर रहा है वहीं दूसरी ओर जातिवादी लोग जाति से बाहर आने को तैयार नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

उन्होंने कहा कि जब तक संविधान को पूर्ण रुप से लागू नहीं किया जाता और शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी कर्मचारी पूर्ण रूप से उसका पालन नहीं करते तब तक समाज में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी उन्होंने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए जिससे मृतक जीवन चंद के हत्यारों को फांसी की सजा मिले जो भविष्य के लिए एक मिसाल होगी और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगेगी और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119