कर्मचारियों की कमी से सिमट रहा भवाली डिपो का वजूद

खबर शेयर करें

खष्टी बिष्ट की रिपोर्ट

भवाली। चालक-परिचालकों की लगातार कम हो रही संख्या से परिवहन निगम का वजूद सिमटता जा रहा है। पिछले वर्षों में भवाली डिपो में चालकों और परिचालकों की संख्या घट गई है। कार्यालय में बाबू समेत अन्य नियमित कर्मियों की तादात अब कम हो गई है। ऐसे में आए दिन रोडवेज की बसें डिपो में खड़ी रह जाती हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

डिपो के एआरएम ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर भवाली डिपो के लिए करीब 17 चालकों एवं परिचालकों की मांग की है। भवाली डिपो की स्थापना लगभग 1968 में हुई थी। इस समय डिपो में 28 बसें चल रही हैं। इसके बाद जो चालक-परिचालक सेवानिवृत्त होते रहे। उनके स्थान पर नई नियुक्तियां नहीं हुई। इस समय निगम में कुल नियमित चालक 11 और 21 परिचालक हैं। जबकि संविदा के 16 चालक व 4 परिचालक हैं। वहीं डिपो में विशेष श्रेणी के 19 चालक और 32 परिचालक हैं। एक चालक जेड श्रेणी का है। 20 आउट सोर्स तकनीकी कर्मचारी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन


एआरएम मोहन राम ने बताया कार्यालय में 6 वरिष्ठ लिपिक और 12 बुकिंग लिपिक है। तकनीकी रेगुलर 5 कर्मचारी ही है। कुल 161 कर्मचारी है। 18 चालक परिचालकों के लिए पत्राचार किया जा है। डिपो में लंबे समय से फोरमैन नही है। स्टाफ की कमी के चलते आए दिन डिपो में बस निर्धारित रूट पर नहीं जा पाती।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119