नवजात की मौत पर कार्रवाई की मांग, परिजनों ने कोतवाली में दिया धरना

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। टीकाकरण के बाद नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर धरना दिया। वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को उनकी बहू कंचन ने पुत्र को जन्म दिया था। 12 नवंबर को उपजिला अस्पताल सितारगंज में तैनात एएनएम द्वारा नवजात को चार टीके लगाए गए, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और टीका लगाए गए स्थान से लगातार रक्तस्राव होता रहा।

परिजनों के अनुसार 18 नवंबर को नवजात को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एनआईसीयू में इलाज के दौरान टीकाकरण के दस दिन बाद उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने कोतवाली गेट पर धरना दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अवैध खड़िया खनन मामला : हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, सोमवार को अगली तिथि

कोतवाल सुंदरम शर्मा ने परिजनों को बताया कि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई करती है और असंतोष की स्थिति में उच्चाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। इसके बाद परिजन धरना समाप्त कर लौट गए। वहीं अविनाश वाल्मीकि ने बताया कि परिजन जिलाधिकारी से मिलकर पुनः जांच की मांग करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119