नदी में डूब रहे पुत्र की पिता ने बचाई जान, खुद डूबकर चली गई जान


रामनगर। कोसी नदी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, दोपहर ग्राम ढिकुली के पास कोसी नदी में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। दर्दनाक बात यह रही कि यह व्यक्ति अपने बेटे की जान बचाते हुए खुद जिंदगी की जंग हार गया। मृतक की पहचान देघाट निवासी खीम सिंह के रूप में हुई। वह अपने परिवार के साथ ग्राम ढिकुली स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे।
बताया जा रहा है कि दोपहर खीम सिंह अपने परिवार के साथ कोसी नदी में नहाने गए थे, इस दौरान उनका बेटा नदी की तेज धार में बहने लगा। बेटे की चीख-पुकार सुनते ही खीम सिंह ने बिना एक पल गंवाए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह अपने बेटे को बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश बेटे को बचाने के बाद खीम सिंह खुद नदी की गहराई में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जैसे ही उन्हें कोसी नदी में डूबने की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद खीम सिंह का शव बरामद कर लिया। खीम सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी ही जान दे दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com