कबाड़ बीनने वाले को पहले पांच सौ रुपये दिए उधार -फिर कर दी हत्या, अब आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

खटीमा। पांच सौ रुपये उधार के न लौटने पर कबाड़ बीनने वाले युवक की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

 छह जुलाई की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य बाजार में पांडे आयुर्वेद भवन के बाहर एक युवक बेहोश पड़ा है। पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का सश्रम कारावास -जुर्माना न देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा

 मीना बाजार बनबसा निवासी रंजीत वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह खटीमा में रहकर कूड़ा बीनने का कार्य करता है। उसके साथ टनकपुर निवासी बंटी उर्फ विक्की व नेपाल निवासी विक्की नेपाली भी कूड़ा बीनने का काम करता है। 6 जुलाई की रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपने साथियों बंटी व विक्की नेपाली के साथ पंजाबी मोहल्ला में एक दुकान के सामने लेटे हुए थे। आरोप लगाया कि तभी पंजाबी मोहल्ला निवासी इस्माईल वहां आया और तीनों की पिटाई करने लगा। वह बंटी से अपने उधार के 500 रूपये मांग रहा था, जो बंटी ने कुछ दिन पहले इस्माईल से 50 रूपये रोज के ब्याज पर उधार लिए थे। इस्माईल ने बंटी के मुंह, पेट, छाती में लात घूंसों से मारकर बंटी की हत्या कर दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ के एजीएम में कल दिखेगा प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण -लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’

पुलिस ने इस मामले में  इस्माईल के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पूछताछ एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो उसमें रंजीत द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई। फुटेज में आरोपी इस्माईल बंटी के मुंह छाती व पेट में लात घूंसों से मारता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी इस्माईल को देर रात को कंजाबाग पुलिया से नदंना जाने वाली रोड पर टीन शेड ड के नीचे से गिरफ्तार कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में सतत विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : पुष्कर सिंह धामी

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी को रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया गया। इस दौरान टीम में एसएसआई ललित रावल, एसआई भुपेन्द्र सिंह, आरक्षी नवीन खोलिया, शहनबाज दीपक, मोहन बोरा आदि मौजूद थे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119