नैनीताल में नए साल की पहली बर्फबारी, काश्तकारों के चेहरे खिले
नैनीताल। सरोवर नगरी में अखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को मौसम का पहला हिमपात हुआ, लेकिन यह केवल नगर की ऊंची चोटियों तक ही सीमित रह गया। फिलहाल नगर में हिमपात होने के बाद से अब कड़ाके की ठंड पडऩे लगी है।
नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां हिमपात हुआ, वहीं निचले क्षेत्रों में हल्के ओले भी गिरे। एक पखवाड़े से सुबह व शाम को कड़ाके की ठंड हो रही थी, लेकिन दिनभर गुनगुनी धूप की वजह से राहत मिल रही थी। शुक्रवार को तड़के बर्फ की फुहारों के साथ ही ओले गिरने शुरू हो गए। नगर में जब लोग उठे तो ऊंची चोटी नैनापीक तथा किलबरी क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर नजर आयी, लेकिन बाद में मौसम साफ होने पर बर्फ पिघल गयी। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी इस बर्फबारी का आनंद नहीं ले पाए।
दूसरी ओर दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी संजय पवार के मुताबिक नगर में 3.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी, जबकि अधिकतम तापमान 10.5 तथा न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
गंगोत्री, यमुनोत्री धाम, हर्षिल, धराली, मुखबा गांव सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई, जबकि जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं बर्फबारी से हर्षिल क्षेत्र के काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com